दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है



दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ



अब सभी की नजरें 8 फरवरी 2024 को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं



चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं



कुल 11 एग्जिट पोल आए हैं, जिनमें से 9 में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है



जबकि 2 एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने की संभावना जता रहा है



एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 13% वोटों का नुकसान हो सकता है



वहीं BJP को 5% वोटों का फायदा मिलता दिख रहा है



कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी 5% की बढ़त हुई है



एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस करीब एक से दो सीट पर जीत हासिल कर सकती है