दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं



दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे बीेजेपी के पक्ष में आए हैं



लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है



डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बना सकती है



इसमें बीजेपी को 36 से 44 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है



आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने की संभावना है



पीमार्क के अनुसार दिलली में बीजेपी को 39-49 सीटें मिल सकती है



जबकि आप के खाते में 21-31 सीटें जा सकती है



सभी एग्जिट पोल्स में अकेले पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें 51-60 दी हैं



इसमें आप को 10-19 सीटें मिलने की संभावना लगाई गई है