दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं



एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को दिल्ली में झटका लगा है



ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी आगे नजर आ रही है



चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 25 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है



वहीं बीजेपी के खाते में 39 से 44 सीटें जाती दिख रही हैं



मैट्राइज के सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटों पर जित हासिल कर सकती हैं



वहीं बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलने की संभावना है



DV Research के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना सकती है



इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती हैं



जबकि आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है