दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने समर्थकों के साथ मुंह मीठा कर खुशी जताई



रेखा गुप्ता 20 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगी



बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया



इसके बाद उन्होंने एलजी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया



वो पार्षद रह चुकी हैं



पहली बार विधायक बनीं और सीधा सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगी



शालीमार बाग से वो विधायक चुनी गई हैं



रेखा गुप्ता का नाम सीएम की रेस में आगे चल रहा था



वो दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी



उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं