प्रवेश वर्मा को मंच पर बुलाया गया-संबोधन करेंगे



शालीमार बाग से BJP विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी



रेखा गुप्ता बुधवार (20 फरवरी) को सीएम पद की शपथ लेंगी



प्रवेश वर्मा को बीजेपी मंत्री बना सकती है, वर्मा सीएम पद की रेस में शामिल थे



रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को भी बीजेपी अहम पद दे सकती है,
वो भी सीएम रेस में शामिल थे


रेखा गुप्ता के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुहर लगी



रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य हैं



1996-97-DUSU की पूर्व महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं



2013 से वह लगातार विधानसभा चुनाव में उतरी हैं- 2025 में जीतीं