दिल्ली के नए सीएम के रूप में आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा शामिल हैं



उन्होने नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है



दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी सीएम के रेस में हैं



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  सतीश उपाध्याय भी बन सकते हैं दिल्ली के नए सीएम



आशीष सूद को दिल्ली के नए सीएम होने का मौका मिल सकता है



मादीपुर (एससी) सीट जीतने वाले कैलाश गंगवाल के नाम भी दावेदारों में हैं



बीजेपी बवाना (एससी) सीट से विधायक रविंदर इंद्राज सिंह को भी सीएम बना सकती है



शिखा राय भी मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं



इस के साथ ही रेखा गुप्ता भी हो सकती हैं दिल्ली की नई सीएम



सूत्रों के मुताबिक पवन शर्मा को भी दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है