अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की संभव जैन से हुई शादी



दोनों की शादी दिल्ली में स्थित कपूरथला हाउस में हुई



शादी में दोनों परिवारों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल



शादी में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जमकर डांस किया



शादी से पहले सगाई के कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जमकर डांस किया



सगाई के बाद 18 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन शादी के बंधन में बंध गए



20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा



29 वर्षीय हर्षिता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल की बड़ी बेटी हैं, उन्होंने IIT दिल्ली से पढ़ाई की है



उनके भाई पुलकित ने भी जेईई में सफलता प्राप्त की है



संभव जैन IIT दिल्ली से ही हर्षिता के साथ पढ़े हैं, अरविंद केजरीवाल खुद भी IIT के छात्र रहे हैं