सीलमपुर में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है

Image Source: ANI

परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की जिकरा का हाथ है

Image Source: pti

परिवार का दावा है कि जिकरा हमेशा एक गैंग के साथ घूमती है और हथियार रखती है

Image Source: Instagram-sher__di__sherni__00

सीलमपुर की जिकरा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट 'लेडी डॉन' के नाम से बना रखा है

Image Source: Instagram

उसे रील्स बनाने का शौक है और वो अक्सर हथियारों के साथ वीडियो डालती है

Image Source: Instagram

जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग से जुड़ी बताई जाती है

Image Source: Instagram

उसका नाम कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है

Image Source: Instagram

जिकरा के कुछ पुलिस अफसरों से भी अच्छे संबंध हैं

Image Source: instagram

जिकरा फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है

Image Source: instgram

इलाके में उसका इतना खौफ है कि लोग उसे सीलमपुर की लेडी डॉन कहते हैं.

Image Source: Instagram