अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी है



हर्षिता ने आईआईटी से पढ़ाई की है



उनकी शादी संभव जैन के साथ हो रही है



संभव ने भी दिल्ली आईआईटी से हर्षिता के साथ ही पढ़ाई की है



दोनों ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप भी शुरू किया था



17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य कार्यक्रम हुए



शादी से जुड़े कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही बुलाया गया



पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समारोह में डांस करते नजर आए



हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को होगा



अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल के दो बच्चे हैं, बेटे के नाम पुलकित केजरीवाल है