दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है



वहीं चुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है



आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं



बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उन्हें 4089 वोटों से हराया



दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे



शकूर बस्ती सीट पर बीजेपी के करनैल सिंह ने उन्हें 20998 वोटों से हराया



दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 675 वोटों से चुनाव हारे



यहां बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 मिले हैं



आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश से चुनाव हार गए



बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने उन्हें 3188 वोटों से हराया