देबिना बनर्जी ने मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया था

देबिना ने एक इंटरव्यू के दौरान उन दिनों के बारे में बात की जब वो ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल जाती थीं

देबिना ने बताया कि उन्होंने आईवीएफ के चार राउंड्स का ऑप्शन चुना था

देबिना ने बताया कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वो छोटी-छोटी बातों पर इमोशनल हो जाती थीं

देबिना ने बताया कि जब उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, तब उनकी बॉडी के अंदर बहुत सारे हार्मोन्स एक्टिव हो गए थे

ऐसे में देबिना का वजन थोड़ा बढ़ गया था और उनका पेट भी बढ़ गया था

देबिना ने बताया कि उन्होंने एक बार टाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका पेट दिख रहा था

एक यूजर ने देबिना को ऐसे देखकर पूछा था क्या आप प्रेग्नेंट हैं?

वहीं कुछ लोग देबिना को देख कहते थे कि हां प्रेग्नेंट है बता नहीं रही है

देबिना ने कहा कि उस वक्त मैं बहुत परेशान हो जाती थी