देबिना बनर्जी 2022 में दो बेटियों की मां बनीं, अब क्या उनका करियर खत्म हो चुका है, स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काम पर वापस जाने की जल्दी नहीं है

देबिना ने कहा कि फिलहाल वो अपना सारा वक्त अपनी बेटियों को देना चाहती हैं

देबिना ने ये भी कहा कि शुरुआती महीनों में वो अपनी बेटियों के साथ रहना चाहती हैं

देबिना ने कहा कि ये मेरे दोनों बच्चों का वक्त है और उनके इस महत्वपूर्ण वक्त में मुझे साथ रहना है

देबिना कहती हैं कि मेरी इच्छा है मैं अपनी बेटियों के संग उनके पलों को इंजॉय करूं

देबिना ने कहा कि वो कुछ महीनों के बाद काम शुरू करेंगी

लेकिन काम को लेकर देबिना को कोई जल्दबाजी नहीं है

देबिना कहती हैं कि वो अपने अंदर अभी इतनी एनर्जी फील नहीं कर रहीं कि दोनों को मैनेज कर पाएं

देबिना कहती हैं कि बढ़ते बच्चों के साथ पैरेंट्स को टाइम स्पेंड जरूर करना चाहिए