देबिना बनर्जी के सपनों की वजह से उनके पिता को क्या कीमत चुकानी पड़ी थी स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना बनर्जी ने बताया कि वो शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थीं

देबिना ने बताया कि वो अपने पैरेंट्स से कहती थीं मिस इंडिया बनेंगी

देबिना ने बताया कि उनके पिता उनके हर सपने को पूरा करने में सपोर्ट करते थे

देबिना के पिता के इस सपोर्टिव नेचर के उनके पड़ोसी काफी खिलाफ थे

देबिना ने बताया कि उनके पिता को हर कोई एलियन समझा करता था

एक बार किसी वजह से लड़ाई हो गई, देबिना उस दौरान काफी छोटी थीं और पड़ोसियों से लड़ रही थीं

ऐसे में जब उनके पिता वहां आए तो पड़ोसियों ने कहा चलो उन्हें मारो

देबिना के पिता को मारने के लिए सभी लोग पहुंच गए

देबिना के पिता को कैसे भी बचाया गया, एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप कुछ अलग करना चाहते हो तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है