नायरा बनर्जी की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, स्लाइड्स के जरिए जानें पिशाचिनी की एजुकेशन



नायरा बनर्जी का जन्म 1987 में 14 मई को हुआ था



नायरा ने Canossa Convent High School से अपनी स्कूलिंग की



उसके बाद नायरा ने Pravin Gandhi College Of Law में एडमिशन लिया



इस कॉलेज से नायरा ने Bachelor Of Legislative Law की डिग्री हासिल की



नायरा ने 2009 में टॉस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया



नायरा को सिंगिंग और डांसिंग का बहुत शौक है



टीवी पर नायरा ने दिल ही तो है से 2018 में डेब्यू किया



रिपोर्ट कि मानें तो नायरा टीवी एक्टर करण खन्ना को डेट कर रही हैं



नायरा ट्रेंड कथक डांसर भी हैं