विराट कोहली ने 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल का पहला खिताब आखिरकार जीत ही लिया.

कोहली साल 2008 से ही आरसीबी टीम का हिस्सा हैं.

कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था.

कोहली को शुरुआती दौर में एक अच्छे गुरु की जरुरत थी.

उस समय कोहली को उनके कोच राजकुमार शर्मा का साथ मिला.

कोहली 10 साल की उम्र से ही राजकुमार द्वारा क्रिकेट की कोचिंग ले रहे थे.

इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि राजकुमार ने ही कोहली को क्रिकेट खेलना सिखाया है.

राजुकमार ने छोटी सी उम्र में ही कोहली के टैलेंट को पहचाना और उन्हें मेंटर किया.

कोहली आज इतने बड़ दिग्गज क्रिकेटर बनकर उभरे हैं.

इसमें उनके बचपन के कोच राजकुमार का बहुत बड़ा हाथ है.