बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है.

भारतीय अंडर 19 टीम 24 जून को पहले 50 ओवर का वार्म-अप मैच खेलेगी.

इसके बाद 27 जून से 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

वहीं 12 जुलाई से दो मल्टी डे मैचों की शुरुआत होगी.

इंग्लैंड दौरे के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का भी सिलेक्शन हुआ है.

वैभव ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव को इंग्लैंड में खेलने के लिए हर एक मैच के 20,000 हजार रुपये मिलेंगे.

वहीं अगर वो प्लेइंग 11 में नहीं रहते हैं तो, उन्हें 10,000 हजार रुपये मिलेंगे.

वैभव को कुल 7 मैच इंग्लैंड में खेलने हैं. इस दौरान अगर वो सारे मैच का हिस्सा रहते हैं तो उन्हें 1 लाख 40 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी.

वहीं अगर वो एक भी मैच नहीं खेलते हैं, फिर भी वो 70 हजार रुपये मिलेंगे.