रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया.

वो पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वो अब सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे.

रोहित के संन्यास लेने के कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया.

कोहली भी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. पिछले साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था.

वो अब सिर्फ टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे.

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इस साल तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है.

मैथ्यूज इसी महीने में 17 जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे.

मैथ्यूज अभी भी श्रीलंका के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे.