टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की दोस्ती एक मिसाल बन चुकी है.

टीम इंडिया में एक साथ खेलने वाले धोनी और रैना आईपीएल में भी CSK के लिए एक साथ खेले.

दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एक ही दिन संन्यास लिया था.

रैना ने 2023 आईपीएल के दौरान उस पल को याद किया था जब उन्होंने पहली बार एमएस धोनी को मांस खाते हुए देखा था.

तो आइए जानते हैं रैना ने धोनी को पहली बार किस जानवर का मांस खाते हुए देखा था.

जियोसिनेमा पर बात करते हुए रैना ने बताया था कि उन्होंने धोनी को पहली बार 2004 में देखा था.

इस दौरान धोनी बटर-चिकन और रोटी खा रहे थे.

इस दौरान रैना सेंट्रल जोन को रिप्रजेंट कर रहे थे.

एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

इसी दिन सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.