पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने सबसे ज्यादा बार पहले ओवर में विकेट निकाला है.

इरफान ने 60 मैचों में 10 बार यह कारनामा किया है.

इस लिस्ट में लेजेंडरी पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी शामिल है.

वसीम ने 356 मैचों में 10 बार मैच के पहले ओवर में विकेट निकाला है.

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को ट्राइ सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में विकेट लिया है.

अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में यह कारनामा 9वीं बार किया है.

इसी के साथ उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को पीछे छोड़ा है.

गुल ने भी 9 बार मैच के पहले ही ओवर में विकेट निकाला है.

अफरीदी ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए गुल से कम मैच लिए हैं.

गुल ने 130 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल की है जबकि अफरीदी ने सिर्फ 60 मैचों यह काम कारनामा किया है.