रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत चल रहा है.

हालांकि वनडे उनका फेवरेट फॉर्मेट है जहां वह अक्सर अच्छा परफॉर्म करते हैं.

रोहित ने पिछले 10 वनडे पारियों में कुल 44.50 की औसत से 445 रन बनाए हैं.

इस दौरान रोहित ने 123.95 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बनाया है.

इसी के साथ रोहित ने पिछली 10 वनडे पारियों में चार अर्द्धशतक लगाए हैं.

इस दौरान रोहित का पिछली 10 पारियों में बेस्ट स्कोर 87 रन रहा है.

रोहित ने अगस्त 2024 के बाद गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी की थी.

रोहित इस दौरान सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित रविवार को एक बार फिर वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.

इस दौरान रोहित बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे.