चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा.

भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

इस दौरान विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाते ही सबसे कम पारियों में 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

कोहली ने अब तक 285 वनडे पारियों में 13963 रन बनाए हैं.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो खिलाड़ियों ने 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

वनडे में अब तक सिर्फ सचिन और कुमार संगाकारा ने 14000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

सचिन ने अपने 350वें पारी में 14000 रन का आंकड़ा छुआ था. वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.

संगाकारा ने 378वें वनडे पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. वह दूसरे सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

अब कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में मौका होगा की वो इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल करें और वनडे में 14000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएं.