रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू होगा.

कप्तान रोहित शर्मा सहित इंडियन टीम के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.

विराट कोहली ने गर्दन में दर्द के कारण दिल्ली के 23 जनवरी को होने वाले मुकाबले में खेलने से मना कर दिया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो अब विराट 30 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

विराट कोहली ने 2012 में आखिरी बार उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था.

यूपी के खिलाफ चार नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट ने पहली पारी में 14 और दूसरी में 43 रन बनाया था.

विराट कोहली ने 2006 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था.

विराट ने 6 सालों में दिल्ली 23 मैच खेलकर 50.70 के औसत से 1574 रन बनाएं.

विराट कोहली ने 155 फर्स्ट क्लास मैचों में 55.96 के औसत से 11479 रन बनाएं हैं.

विराट कोहली के फर्स्ट क्लास में 39 अर्द्धशतक और 37 शतक हैं.