चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

चैंपियंस ट्रॉफी इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा.

भारतीय टीम के अलावा बाकी सभी टीमें अपना मुकाबला मेजबान देश पाकिस्तान में खेलेंगी.

भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों को दो ग्रूप्स में बांट दिया गया है.

भारतीय टीम ग्रूप ए में हैं. भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश इस ग्रूप में शामिल हैं.

भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

भारत, दूसरे मुकाबलें में 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

भारत अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा.