चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

इससे पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

टीम में अगर दो या तीन खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो सभी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही दिखेगी भारत की बल्लेबाजी.

रोहित, शुभमन, विराट और श्रेयस एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे.

विश्व कप 2023 में विकेटकीपर की भूमिका में दिखने वाले केएल राहुल फिर एक बार इस रोल में नजर आ सकते हैं.

चोट के कारण विश्व कप 2023 के चार मैच खेल के बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे.

हार्दिक के साथ रवींद्र जडेजा विश्व कप 2023 की तरह ऑलराउंडर की भूमिका में दिख सकते हैं.

विश्व कप 2023 में स्पिनर की भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में फिरकी का जादू दिखाएंगे.

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज की जगह इस बार अर्शदीप सिंह दिख सकते हैं.