चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया.

जहां पर विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.

इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया जो आज तक किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है.

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

कोहली ने 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली.

जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया.

कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला शतक है.

इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 5 अर्द्धशतक लगाए थे.

वहीं वनडे करियर का यह उनका 51वां शतक है.

कोहली ने इसी के साथ वनडे करियर में 14000 रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.