चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है.

मिलर ने बुधवार को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों में शतक जड़ दिया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था.

सहवाग ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जड़ा था.

वहीं सहवाग के सबसे तेज शतक की बराबरी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जोश इंग्लिस ने की थी.

इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक लगाया था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में 80 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 87 गेंदों में शतक जड़ा है.

दिलशान ने यह कारनामा 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.