इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन 22 फरवरी से हो रहा है.

इस दौरान बुधवार को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच मैच खेला गया.

जहां 51 साल की उम्र के सचिन तेंदुलकर का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला.

सचिन ने इस दौरान शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

उन्होंने 33 गेंदों में 193.94 की स्ट्राइक रेट से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

इस दौरान सचिन ने 7 चौके और चार छक्के लगाए.

हालांकि वह इस पारी से भारत को जीत नहीं दिला पाए.

लेकिन फैंस ने उनके बल्लेबाजी का खूब लुत्फ उठाया.

ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन और बेन डंक की शतक की बदौलत भारत को 20 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य दिया था.

भारत के लिए सचिन के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं खेली. जिसकी वजह से पूरी टीम 174 रनों पर ढेर हो गई और मैच 95 रनों से गंवा दिया.