चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने लिए हैं.

ब्रेसवेल ने 2 मैचों में 3.20 की इकोनमी रेट और 12.80 की औसत से 5 विकेट झटके हैं.

टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज का ही है.

तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 19 और इकोनमी रेट 5 का रहा है.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

शमी ने 19.20 की औसत और 5.33 की इकोनमी रेट से 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

राणा ने 2 मैचों में 15.25 की औसत और 3.97 की इकोनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं.

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.

रबाडा ने 2 मैचों में तीन विकेट झटके हैं.