भारत ने रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया.

इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने पाक टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को खूब भला-बुरा कहा है.

कनेरिया ने इस दौरान रिजवान को बुजदिल और बाबर को बेकार तक कह दिया.

उन्होंने कहा कि रिजवान को अपनी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं था. इसी वजह से उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी.

कनेरिया ने कहा कि रिजवान को डर था कि अगर पहले गेंदबाजी ले लेंगे तो भारत 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर देगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में अनुभव की कमी साफ तौर पर देखने को मिली.

कनेरिया ने कहा कि बाबर की तुलना विराट कोहली से होती है लेकिन वह सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ खेलते हैं.

बाबर ने इस मैच में सिर्फ 23 रन बनाए.

वहीं रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रनों की धीमी पारी खेली.

कनेरिया का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.