टेंबा बावुमा के नाम का मतलब क्या है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x.com/ICC

साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल जीत लिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार हुई है.

Image Source: x.com/ICC

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC खिताब जीता है और ये जीत टेंबा बावुमा की कप्तानी में आई है.

Image Source: x.com/ICC

WTC फाइनल में जीत के हीरो एडन मार्करम बने, जिनके शतक ने साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचाया.

Image Source: x.com/ICC

मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रन की मैच विनिंग पारी खेली, लेकिन जीत से पहले ही वे आउट हो गए.

Image Source: x.com/ICC

मार्करम के अलावा जीत में भागीदारी कप्तान बावुमा की भी रही. इन दोनों की साझेदारी ने मैच का रुख साउथ अफ्रीका की तरफ कर दिया.

Image Source: x.com/ICC

टेंबा बावुमा के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Image Source: x.com/ICC

जीत के बाद टेंबा बावुमा अपने बेटे के साथ एंजॉय करते नजर आए.

Image Source: x.com/ICC

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेंबा बावुमा के नाम का मतलब क्या है और किसने उनका नाम रखा था.

Image Source: x.com/ICC

बावुमा की दादी ने उनका नाम टेंबा रखा था, जिसका मतलब होता है Hope यानी की उम्मीद.

Image Source: x.com/ICC