रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है.

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे हैं.

वापसी कर रहे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2015 के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे थे.

मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ महज 3 रन बनाकर आउट हो गए.

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.

भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे अजिंक्य रहाणे 12 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत के लिए टेस्ट में नंबर तीन पर खेलने वाले शुभमन गिल पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.

दिल्ली के लिए खेलने उतरे ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 1 रन ही बना पाए.

सभी खिलाड़ियों के पास इस निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाने का एक और मौका होगा.