अभिषेक शर्मा ने भारत-इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान इतिहास रच दिया.

अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए.

उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 8 छक्के लगाए.

अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं.

उन्होंने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

युवी और सूर्या 6-6 छक्के लगा चुके हैं.

टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने कोलकाता में कमाल का प्रदर्शन किया.

भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दिया था.

टीम इंडिया ने इसे 12.5 ओवरों में हासिल कर लिया.