ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गाले में खेला गया.

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इस मैच को 9 विकेटों से जीत लिया है.

इस दौरान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में 200 कैच पूरे कर लिए हैं.

इस टेस्ट मैच से पहले स्मिथ ने टेस्ट में 195 कैच पकड़े थे.

स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ एक ही मैच में 5 कैच पकड़ कर कैच का दोहरा शतक लगाया.

स्मिथ का इस टेस्ट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन रहा.

स्मिथ ने मैच के दौरान एक जबरदस्त शतक जड़ा.

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल 131 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.