रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

रोहित साल 2022 से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे. वो भारत के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं.

रोहित की कप्तानी में टीम ने 24 में से 12 मैच जीते हैं.

टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

वहीं विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.

कोहली के अंडर भारत ने 68 में से 40 मैच जीते और 17 हारे हैं. जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं.

धोनी के अंडर भारत ने 60 मैचों में से 27 जीते और 18 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 15 मैच ड्रॉ हुए हैं.

सौरव गांगुली को कप्तान के तौर पर 49 में से 21 में जीत और 13 मैचों में हार मिली है. जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन को बतौर कप्तान 47 में से 14 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 19 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.