भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप होने वाला है.

जो कि 2027 में साउथ अफ्रीका में खेला जाना है.

ऐसे में भारत वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहेगी.

जिस वजह से यह चार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप 2027 तक टिके रहना मुश्किल है.

36 साल के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चाहेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिले. जिस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

36 साल के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उम्र की वजह से संन्यास ले सकते हैं. वह वर्ल्ड कप 2027 तक 38 साल के हो जाएंगे.

34 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस दौरान संन्यास ले सकते हैं. ताकि युवा गेंदबाजों को वर्ल्ड कप से पहले खेलने का मौका मिल जाए.