भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक में खेला गया.

इस दौरान रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया.

जडेजा ने सीरीज में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में रूट को आउट किया है.

जडेजा वनडे क्रिकेट में रूट को 5 बार आउट कर चुके हैं.

जडेजा इसी के साथ रूट को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाली लिस्ट में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली है.

तेज गेंदबाज बोल्ट ने भी रूट को वनडे में 5 बार आउट किया है.

बात करें इंटरनेशनल मैचों की तो रूट जडेजा के मनपंसद शिकार हैं.

जडेजा ने रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 13 बार आउट किया है.

इस दौरान रूट ने वनडे क्रिकेट में जडेजा के खिलाफ 25.2 की औसत से 126 रन बनाए हैं.

रूट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर जडेजा के खिलाफ 25.20 की औसत और 85.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है.