चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा.

भारत और पाकिस्तान महामुकाबले में एक-दूसरे से 23 फरवरी को भिड़ेंगे.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा.

जहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है.

ऐसे में रोहित पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खतरा बन सकते हैं.

रोहित ने अब तक वनडे में दुबई के मैदान पर कुल 5 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 2 अर्द्धशतकों और 1 शतक की मदद से 317 रन बनाए हैं.

रोहित दुबई के मैदान पर 105.66 के अश्विसनीय औसत से बल्लेबाजी करते हैं.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2018 के दौरान दुबई में शतक जड़ा था.

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. ऐसे में रोहित सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि सभी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं.