रोहित शर्मा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान अंपायर्स से भिड़ गए. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी नाराज दिखे. यह मामला भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन के अंत का है. अंपायर्स ने कम रौशनी की वजह से स्टम्प्स को लेकर चर्चा की. इससे पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए. लेकिन रोहित ओवर बचे होने की वजह से चाहते थे कि मैच खेला जाए. हालांकि इसी के ठीक बाद बारिश आ गई. इससे पहले ही मौसम को देखते हुए मैदान पर कवर्स आ गए थे. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए यहां से जीत काफी मुश्किल है.