सरफराज खान ने भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में 150 रनों की पारी खेली. सरफराज का भारत के लिए यह पहला टेस्ट शतक रहा. उन्होंने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. सरफराज पहली पारी में जीरो पर आउट हुए थे. लेकिन दूसरी पारी में शतक जड़कर कमाल कर दिया. वे एक ही टेस्ट में 150 रन बनाने के साथ जीरो पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय हैं. ऐसा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. सरफराज से पहले पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे ऐसा कर चुके हैं. नयन मोंगिया ने यह कमाल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. अब इस लिस्ट में सरफराज खान का नाम भी जुड़ गया है.