ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बैंगलोर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पंत ने दूसरी पारी में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत ने बतौर विकेटकीपर 2500 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को एक खास मामले में पीछे छोड़ा. पंत बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पंत सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बने थे. ऋषभ इस फॉर्मेट में अभी तक 6 शतक लगा चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में भी अच्छा खेल चुके हैं.