रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 134 रन बनाए. रचिन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए. रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. वे अपनी डाइट का बहुत ही ज्यादा खयाल रखते हैं. रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड टीम की डाइट को फॉलो करते हैं. कर्ली टेल्स वेबसाइट के मुताबिक वे मीट खाते हैं. इसके साथ-साथ अंडे खाना भी पसंद करते हैं. हालांकि खिलाड़ी अपनी पसंद की डाइट ले सकते हैं. वे चिकन और मटन भी खा सकते हैं.