पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान में खेले गए टेस्ट में हरा दिया है. पाकिस्तान के लिए यह जीत काफी अहम रही. उसे लगातार हार की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा था. पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर टेस्ट में 1338 दिनों के बाद जीत दर्ज की. पाक टीम को बांग्लादेश ने भी हरा दिया था. पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रनों से जीता था. पाकिस्तान के लिए यह शर्मनाक हार रही थी. हालांकि उसने कमबैक किया और जीत हासिल की. पाक-इंग्लैंड के बीच अगला मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा.