BCCI ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वीमेंस टीम इंडिया की घोषणा की. ऋचा घोष इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऋचा 21 साल की हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. ऋचा ने 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए छुट्टी ली है. वे परीक्षा देने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकती हैं. बीसीसीआई ने ऋचा घोष की छुट्टी मंजूर कर दी है. ऋचा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है. ऋचा कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्तूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वीमेंस टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.