चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी बुधवार से होनी है.

जहां पर मेजबान टीम पाकिस्तान अपना चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएगी.

पाकिस्तान ने 2017 में भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. जहां पर पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही खतम हो गया था.

इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे संस्करण का आयोजन 2002 में हुआ. जहां पाकिस्तान ग्रुप स्टेज ही बाहर हो गया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.

वहीं 2006 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज तक का ही सफर तय कर पाया.

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद 2017 में पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था.