चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी.

इसके बाद 23 मार्च को उनका सामना पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.

इस दौरान विराट कोहली के पास मौका होगा चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का.

कोहली ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 529 रन बनाए हैं.

कोहली टूर्नामेंट में 173 रन बनाते ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारतीय टीम अगर फाइनल तक का सफर तय करती है तो कोहली को यह कारनामा करने के लिए 5 मैच मिलेंगे.

भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 701 रन शिखर धवन ने बनाए हैं.

वहीं कोहली अगर 263 रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा 791 रन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए हैं.