चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

जहां भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी.

इससे पहले बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी का नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है.

जहां टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है.

भारत भले ही हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

इसी वजह से भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है.

नियम के मुताबिक कोई भी टीम जर्सी लॉन्च करेगी तो उस पर पाकिस्तान लिखना अनिवार्य है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि भारतीय टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. जहां पर भारत का सामना पाकिस्तान से दुबई में होगा.