पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अधिकतर मुस्लिम खिलाड़ी ही खेलते हैं. लेकिन पाकिस्तान के अभी तक दो हिंदू खिलाड़ी भी खेल चुके हैं. अनिल दलपत पाक टीम के लिए खेलने वाले पहले हिंदू खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1984 में डेब्यू किया था. पाकिस्तान के लिए दानिश कनेरिया भी खेल चुके हैं. कनेरिया का क्रिकेट करियर प्रभावी रहा है. वे अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. दानिश कनेरिया हिंदू परिवार से आते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं. कनेरिया 18 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.