बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद ने हैरान करने वाला दावा किया है.

उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

इसके साथ ही मुश्ताक ने मानहानी का केस करने की भी धमकी दी है.

मुश्ताक ने एक शो के दौरान वसीम अकरम और वकार यूनुस पर आरोप लगाया.

हालांकि यह उनका मजाकिया अंदाज था.

वकार और वसीम मुश्ताक की बातें सुनने के बाद हंसने भी लगे.

मुश्ताक अहमद ने पुराने दिनों का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि वसीम पर 15 करोड़ और वकार पर 20 करोड़ रुपए का मानहानी केस करूंगा.

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 27 फरवरी को मैच खेला जाएगा.

इन दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह आखिरी मैच होगा.