वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट 120 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की

यह जीत वेस्टइंडीज के लिए खास है क्योंकि उन्होंने 35 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीता

वेस्टइंडीज की स्पिन तिकड़ी जॉमेल वॉरिकन, केविन सिंक्लेयर और गुदाकेश मोती ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया

254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 133 रन पर ऑलआउट हो गई

तीसरे दिन पाकिस्तान ने 76/4 के स्कोर से खेल शुरू किया, लेकिन सऊद शकील (13) और काशिफ अली (1) जल्दी आउट हो गए

मोहम्मद रिजवान (25) और आगा सलमान (15) ने 39 रनों की साझेदारी करके कुछ देर तक मुकाबला किया

वॉरिकन ने सलमान को एलबीडब्ल्यू और रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी

जॉमेल वॉरिकन ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे

पाकिस्तान के स्पिनरों साजिद खान और नौमान अली का प्रदर्शन बेकार गया क्योंकि बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे

वेस्टइंडीज की यह जीत टीम के लिए ऐतिहासिक पल है, खासकर इतने लंबे इंतजार के बाद