चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

भारतीय टीम ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था जिसमें बुमराह का नाम भी शामिल है.

इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी. लेकिन बुमराह पहले दो वनडे में हिस्सा नहीं लेंगे.

बुमराह की फिटनेस तय करेगी की वो आखिरी वनडे मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान करते वक्त चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया था.

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि बुमराह को मेडिकल टीम द्वारा पांच हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा गया है.

बुमराह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक वह फरवरी की शुरुआत में बैक के स्कैन के लिए जाएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के सर्जन रोवन शौटेन के साथ बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट शेयर कर फीडबैक लेगी.

रोवन शौटेन के फीडबैक पर ही निर्भर करेगा कि बुमराह कब तक मैदान में लौटने के लिए तैयार हो पाएंगे.

बता दें रोवन शौटेन वहीं सर्जन हैं जिन्होंने बुमराह के बैक का ऑपरेशन किया था.